आजकल व्यक्ति के पास चाहे कुछ हो या न हो, खुद का घर होना बहुत जरूरी है। जब आपके सिर पर छत होती है तो आप अच्छा और सुरक्षित महसूस करते है। एक इंसान पूरी जिदंगी मेहनत करता है, ताकि वह अपने खुद का घर खड़ा कर सके। लेकिन आजकल जमीन भी इतनी महंगी हो गई है की, घर बनवाना और जमीन खरीदना बहुत मुश्किल है। और एक आम इंसान जमीन खरीदने के बाद अचानक से घर नही बनवा सकता, इससे उसकी अर्थव्यवस्था पर काफी प्रभाव पड़ता है।
एक Home loan आपके इस परेशानी को हल कर सकता है और आपका बोझ कम कर सकता है। आप अपनी जमा पूंजी से जमीन तो खरीद लेंगे, लेकिन इसपर घर बनवाने के लिए आप Home loan ले सकते है। यदि आपने जमीन तो खरीद ली है और आप घर बनवाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की Home loan kya hai, Home loan kaise milta hai?
Home Loan kya hai?
Home Loan एक ऐसी फाइनेंशियल सर्विसेज है, जो बैंक या नॉन बैंकिंग सर्विस के माध्यम से आपको दी जाती है। आप Home Loan घर खरीदने के लिए, घर के निर्माण के लिए, घर की मरम्मत करने के साथ ही जमीन खरीदने के लिए भी ले सकते है। समय सीमा और उचित ब्याज दर के साथ आपको इसे चुकाना पड़ता है। आप अपने सपनो का घर प्राप्त करने के लिए यह लोन ले सकते है, आइए जानते है इसके लिए आपको कौनसी जरूरी चीजे चाहिए।
Home Loan ke liye Documents?
आप होम लोन तभी ले सकते है, जब आपके पास यह सभी जरूरी दस्तावेज हो। आइए जानते है उन दस्तावेजों के बारे में जो आपको Home loan लेते वक्त चाहिए होंगे।
1: आधार कार्ड
2: पैन कार्ड
3: आय प्रमाण पत्र
4: 5 से 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
5: खरीदी गई जमीन के कागजात
6: आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
7: घर का पता
8: रजिस्टर मोबाइल नंबर
9: बैंक खाते की जानकारी
Home Loan के लिए जरूरी योग्यताएं
Home Loan लेने के लिए जरूरी योग्यताएं इस प्रकार है:
1: Loan आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से जायदा 65 वर्ष तक होनी चाहिए।
2: घर बनाने के लिए व्यक्ति के पास जमीन होनी चाहिए।
3: व्यक्ति यदि प्लॉट खरीद रहा है तो उसके पास प्लॉट का एग्रीमेंट होना चाहिए।
4: आवेदक की मासिक आय 25,000 हजार रूपया या उससे अधिक होनी चाहिए।
5: आवेदक को भारत का नागरिक होना जरूरी है।
6: आवेदक नौकरी पेशा होना चाहिए।
Home Loan kaise milta hai?
सबसे पहले आपको यह निश्चित करना है की आप Home loan online लेना चाहते है या फिर ऑफलाइन. यहां आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो तरीके बताए गए है।
Offline mode: Loan Apply
1: इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना है, और मैनेजर से कॉन्टैक्ट करना है।
2: मैनेजर आपको Loan के लिए जरूरी दस्तावेज, और योग्यताओं के बारे में अच्छे से बताएगा। इसके बाद यदि आपके पास जरूरी सभी चीजे है तो आपको वह एक एप्लीकेशन फॉर्म देगा।
3: आपको ध्यानपूर्वक Form को अच्छे से भर देना है, और उसमे मांगी गई जरूरी जानकारी भरनी है। इसमें आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, नाम, पता, पिता का नाम आदि शामिल है।
4: एप्लीकेशन फॉर्म के साथ आपको अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, और प्लॉट या जमीन के कागज की फोटो कॉपी अटैच करनी है।
5: अब आपको एक सब की एक फाइल बना कर बैंक में जमा करवा देना है। जैसे ही आपका Loan approve होगा आपके Loan की राशि आपके बैंक अकाउंट में डाल दी जायेगी।
Online mode: Loan Apply
1: Home Loan लेने के लिए आजकल सब ऑनलाइन तरीका अपना रहे हैं। क्योंकि यह आसान है और इसमें ना आपको बैंक के चक्कर काटने की जरूरत है और ना ही कागजों की फाइल की जरूरत है। ऑनलाइन तरीके से होम लोन का आवेदन करने के लिए, आपको किसी भी बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं है। सिर्फ आपको किसी भी बैंक के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
2: वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वहां पर साइन इन कर लेना। साइन इन करने के लिए जरूरी जानकारी आपका नाम नंबर ईमेल एड्रेस आदि जैसी जानकारी आपको दर्ज करनी है।
3: साइन अप करने के बाद आपको एक पासवर्ड और यूजर नेम सेट करना है जिसे आप लॉग इन करने में इस्तेमाल करेंगे। आपके द्वारा सेट की गई यूजरनेम और पासवर्ड के साथ आपको वेबसाइट में लॉगिन कर लेना है।
4: उसके बाद आपको Loan apply Online पर क्लिक करना है और वहां से लोन की कैटेगरी को चुनना है। जैसे ही आप होम लोन की कैटेगरी को सेलेक्ट करेंगे आपके पास सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी।
5: वहां आपको Home loan के लिए जरूरी दस्तावेज और योग्यताओं की जानकारी दी जायेगी आपको Continue करते रहना है।
6: इसके बाद आपके आगे एक Application Forms खुलेगा, जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना है। साथ ही मांगे गए सभी दस्तावेजों की फोटो क्लिक करके उसे स्कैन करके आपको अपलोड करनी है।
7: जैसे ही आप फॉर्म भर देंगे आपको सबमिट कर देना है, और थोड़ा इंतजार करना है। इसके बाद आपको थोड़े समय में बैंक की ओर से वेरिफिकेशन के लिए कॉल आयेगा। कैसे ही आपका लोन अप्रूव होगा आपकी राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी।
होम लोन के प्रकार
एक Home loan के कई प्रकार है, अलग अलग जरूरतों के लिए अलग अलग प्रकार है, जो की यहां दिए गए है:
1: Home purchase loan.
यह ऐसा लोन है जिसे व्यक्ति नया घर खरीदने के लिए लेता है।
2: Home Construction Loan.
यह ऐसा लोन है, जो घर बनवाने के लिए लिया जाता है।
3: Home improvement Loan.
यदि आप अपने घर की मरम्मत के लिए लोन लेना चाहते है, तो इसके लिए आपको यह लोन लेना पड़ेगा।
4: Land Purchase loan.
जब आप प्लॉट खरीदना चाहते हैं तो आपको यह लोन लेना चाहिए। यह लोन मुख्य तौर पर प्लॉट खरीदने के लिए लिया जाता है।
5: NRI home loan.
जैसे आप बाहर देश से आकर भारत में रहना चाहते हैं, और यहां अपना घर बनाना चाहते हैं। तो ऐसे में आपको NRI home loan लेना पड़ेगा, यह लोन NRI लोगो के लिए ही रखा गया है।
Conclusion
उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, हमने आपको Home loan की पूरी जानकारी दी की, Home loan Kya hai, Home Loan kaise milta hai? यदि आपको जानकारी पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। आपके मन में यदि का सवाल है तो उसे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।
[…] Home Loan क्या है , Home Loan कैसे मिलता है ? […]
[…] Home Loan क्या है , Home Loan कैसे मिलता है ? […]