Home Loan लेने वाले की मृत्य हो जाए तो कौन कर्ज चुकाएगा?Home Loan लेने वाले की मृत्य हो जाए तो कौन कर्ज चुकाएगा?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर, जहां आपको आज हम बताएंगे की Home Loan लेने वाले की मृत्य हो जाए तो कौन कर्ज चुकाएगा? तो जैसा की आप जानते है की Home Loan एक ऐसी फाइनेंशियल हेल्प है, जिसे हम अक्सर अपने खर्चों को पूरा करने के लिए लेते है। लोन की जरूरत कभी भी किसी को पड़ सकती है, चाहे इसका पीछे का कारण, चिकित्सक समस्या हो, घर लेना हो, कार खरीदनी हो, या कही यात्रा पर जाना हो आदि। हम अक्सर बड़ी जरूरत के लिए सबसे पहले लोन ही लेते है, जिसे हमे हर महीने ईएमआई में चुकाना होता है।

लेकिन कभी कभी ऐसा हो जाता है की EMI चुकाते चुकाते, अचानक Home Loan लेने वाले की मृत्य हो जाति है। तो ऐसे में आप क्या करेंगे.  कर्जे वाले आपके सिर पर आकर खड़े हो जायेंगे और पैसे की मांग करेंगे। कोविड 19 के दौरान में काफी लोगो ने अपनी जान गवाई, उनमें से ऐसे कई ऐसे लोग थे जिन्होंने लोन लिया था। यदि आपके परिवार से भी किसी ने Home Loan लिया था और अब उनकी मृत्यु हो गई है, तो ऐसे के लोन कौन चुकाएगा। आज हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देंगे और बताएंगे की Home Loan लेने वाले की मृत्य हो जाए तो कौन कर्ज चुकाएगा?

Home Loan kya hota hai in Hindi?

Home Loan एक ऐसी क्रेडिट सेवा है, जिसे आप किसी भी बैंक या वित्त संस्था से ले सकते है। Home Loan मुख्यतौर पर घर, या जमीन खरीदने, घर बनवाने, या घर को रेनोवेट करवाने के लिए लिया जाता है। Home Loan एक सिक्योर्ड लोन है, जिसके लिए आपको अपने घर के या जमीन के पेपर गिरवी रखने पढ़ते है।

आज ही होम लोन ले https://www.hdfc.com/

Home Loan के नियम

होम लोन एक सुरक्षित लोन है, जिस वजह से आपको होम लोन के बदले में घर या जमीन के कागज जमा या गिरवी रखवाने पड़ते है। जब होम लोन लेने वाले की मृत्यु हो जाति है तो ऐसे में गारंटी लेने वाला या उत्तराधिकारी होम लोन का भुगतान करता है। यदि जिम्मेदारी परिवार या गारंटी लेने वाले को तभी दी जाती है जब वह इसे चुकाने के काबिल हो।

यदि लोन नहीं चुकाया जाता है, तो बैंक या वित्त संस्थाए आपके घर या जमीन को अपने कब्जे में ले लेती है। लेकिन अब जमाना बदल चुका है, और अब सरकार की ओर से एक नया ऑफर आया है। जिसके तहत लोन लेने के दौरान ही बैंक की ओर से एक  Insurance होता है, जिसके बाद अगर होम लोन लेने वाले की मृत्यु हो जाए तो उसी इंश्योरेंस से बैंक अपना लोन वसूल लेती है।

Home Loan लेने वाले की मृत्य हो जाए तो ऐसे में परिवार को क्या करना चाहिए?

परिवार का मुखिया जो पूरे परिवार को संभाल रहा है, नए घर के लिए उसने Home Loan लिया है और उसकी मृत्यु हो जाए तो परिवार को क्या करना चाहिए। यह एक मुश्किल स्तिथि होती है, जिसमे लोन का भुगतान करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बैंक वाले लोन की अवधि को बढ़ा कर Emi को कम कर देते है। इससे परिवार को लोन चुकाने में आसानी हो जाति है, और परिवार पर भार नही पड़ता है ।

ऐसी स्तिथि में आपको बैंक में जाकर बात करनी चाहिए और अपनी स्थिति  के बारे में बताना चाहिए। बैंक वाले आपकी लोन की अवधि को थोड़े दिन के लिए और बढ़ा देंगे। कुछ बैंक ऐसे भी है जो Home Loan चुकाने के लिए EMI HOLIDAYS का विकल्प प्रदान करते है, लेकिन यह सिर्फ कुछ ही बैंक करते है। आपको बैंक वालो से खुल कर बात करनी है और अपनी समस्या को सुलझाने की कोशिश करनी है। इसके अलावा यदि आपके मृत परिजन का बिमा करवाया है तो आप बैंक में खबर कर सकते है।

Read More –

Car Loan क्या है – कम ब्याज दर पर सस्ते कार लोन की पूरी जानकारी

Home loan Vs Personal Loan – कौन सा लोन बेहतर है?

How to Apply Online Personal Loan – जाने घर बैठे कैसे मिलेगा पर्सनल लोन

Home Loan लेते वक्त ध्यान रखने योग्य बातें?

जब आप होम लोन लेते है, तो आपको लोन के कई Option मिलते है। इसके अलावा बैंक की ओर से आपको Home Loan insurance खरीदने का भी विकल्प दिया जाता है। आपको पता नही है की यह खरीदना आपके लिए एक अच्छा कदम हो सकता है।

जब होम लोन लेने वाले की मौत हो जाति है तो बिना कंपनी बैंक को insurance के पैसे दे देती है, जिससे आपका लोन ख़त्म हो  जाता है। लेकिन यह बीमा का लाभ आप तभी उठा सकते है, जब होम लोन लेने वाले की मौत किसी एक्सीडेंट या प्राकृतिक आपदा के कारण हो। पहले के टाइम में बैंक आपकी प्रोपर्टी पर कब्जा कर लेती थी लेकिन जबसे यह Insurance का विकल्प आया है तबसे लोगो को काफी राहत मिली है।

Frequently Asked Question?

लोन नहीं चुकाते तो क्या होता है

यदि आप अपनी मर्जी से लोन नहीं चुका रहे तो बैंक आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा। बैंक आपका पूरा रिकॉर्ड कोर्ट में पेश करेगा जिससे आपको जेल भी हो सकती है और आपके उपर धारा 138 लगेगी। इसके अलावा लोन न चुकाने से आपका सिबिल स्कोर भी इससे खराब हो सकता है।

Home Loan न चुकाने पर क्या होगा?

Home Loan के समय आपको अपनी जमीन या घर के कागज गिरवी रखने पढ़ते है। इससे आपकी जमीन या घर बैंक के द्वारा जप्त हो सकता है, या बैंक वाले आपको डिफाउक्ट घोषित कर देंगे। ऐसा करने से आपका सिबिल स्कोर खराब हो जायेगा जिससे आप भविष्य के कभी लोन नहीं ले पाएंगे।

Home Loan लेने वाला अगर मार जाए तो क्या होता है?

यदि Home Loan लेने वाले की मृत्यु हो जाति है, तो बैंक सीधा प्रोपर्टी पर निशाना साधता है। इसके अलावा उसके परिजन या बच्चो से पैसे की मांग करता है, यदि उनके पास पैसे नहीं है तो वह अपनी संपत्ति को भी बेच सकते है।

Final words

तो दोस्तो यह थी जानकारी की Home Loan लेने वाले की मृत्यु हो जाए तो कौन कर्ज चुकाएगा? Home Loan क्या किसी भी लोन को लेते समय आपको इंश्योरेंस करवाना बहुत जरूरी है। इससे आपकी मृत्यु हो जाने के बाद भी आपके परिजनों पर लोन का कर्ज नही पड़ेगा। आपके इंश्योरेंस से ही बैंक लोन को कवर कर लेगा। लेकिन ऐसा तभी होगा जब आपकी मृत्यु किसी प्राकृतिक आपदा या एक्सीडेंट के कारण हो। तो दोस्तो उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जायदा से जायदा शेयर करें। यदि आपके दिमाग में कोई सवाल है तो उसे Comment box में पूछे। आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ।

By Prachi

One thought on “Home Loan लेने वाले की मृत्य हो जाए तो कौन कर्ज चुकाएगा?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *