Bharat Pe Loan Kaise leBharat Pe Loan Kaise le

Bharat Pe Loan कैसे ले पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तो यदि आप अपना खुद का व्यवसाय खड़ा करना चाहते है या अपने व्यवसाय को बढ़ाना चाहते है तो उसके लिए आपको पैसे की जरूरत पड़ेगी। लेकिन आपको इतनी बड़ी धन राशि देने से कोई भी मना कर देगा, जिसके बाद आप लोन लेने का विचार करेंगे।लेकिन इतनी जल्दी और आसानी से लोन मिलना थोड़ा मुश्किल है, ऐसा आपको लगता है। अब लोन मिलना बहुत आसान और सुरक्षित है, आप घर बैठे लोन ले सकते है। आज ऐसा ही एक शानदार तरीका हम आपको बताएंगे जिससे आप आसानी से 7 लाख तक का लोन ले सकते है। आपने Bharat pe का नाम तो सुना ही होगा, यह एक भारतीय ऑनलाइन पेमेंट ऐप है।

इससे आप रोजाना लेन देन करते है, जैसे की बिल भरना, रिचार्ज करना, लोन भुगतान, शॉपिंग आदि। Bharat pe के यूजर्स रोजाना बढ़ रहे है, और इससे Cashless Payment को बढ़ावा मिल रहा है। लेकिन क्या आप जानते है की आप Bharat pe से आप घर बैठे लोन के लिए आवेदन भी कर सकते है। जी हा Bharat pe आपको 7 लाख तक का लोन देता है, जिससे आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते है।

Bharat Pe Loan kya hai in Hindi?

Bharat pe एक भारतीय finance Company है, जिसकी मदद से सिर्फ भारत के बिजनेस मैन ही UPI PAYMENT कर सकते है। आप Google Play Store से Bharat pe download कर सकते है, इस ऐप की शुरुवात अशनीर ग्रोवर ने की थी। इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है की Bharat pe बिजनेस मैन को उनका व्यवसाय आगे बढ़ाने और बिजनेस खड़ा करने वाले लोगो को 7 लाख तक का लोन प्रदान करता है।

Bharat Pe से लोन लेने के लिए जरूरी योग्यताएं?

Bharat Pe App से लोन लेने के लिए जरूरी योग्यताएं कुछ इस प्रकार है:

1: Loan आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

2: आवेदक सिर्फ भारतीय होना चाहिए।

3: आवेदक का बिजनेस Account, Bharat pe से लिंक होना चाहिए।

4: आवेदक को एक व्यापारी होना चाहिए।

5: यदि आप अपनी खुद की कोई दुकान, या बिजनेस है तो ही आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

6: Bharat pe से लोन लेने के लिए आपको एक महीने तो Bharat pe QR CODE से पेमेंट प्राप्त करनी होगी।

Bharat pe से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज?

Bharat pe आपको ऑनलाइन लोन प्रदान करता है, और आप उसमे अकाउंट बनाने के लिए ही दस्तावेज अपलोड कर देते है। इसलिए Bharat pe से लोन लेने के लिए आपको कम दस्तावेज जमा करवाने पड़ते है। Bharat pe से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज की जानकारी यहां दी गई है:

1: आधार कार्ड

2: पैन कार्ड

3: Bank details, अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, डेबिट कार्ड

4: सेल्फी

Bharat pe से कितना लोन मिलता है?

Bharat pe ऐप इस प्रकार से लोन प्रदान करता है जिससे सभी वर्गों से संबंधित व्यक्तियों को आसानी से लोन मिल जाए। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए भारत पे एप ₹10000 से लेकर ₹700000 तक का लोन प्रदान कर सकता है और आपको कितनी राशि का लोन प्राप्त होगा यह आपके व्यवसाय के लेन देन यानी Bharat pe App QR Code से आप कितनी राशि प्राप्त कर रहे हैं इस पर निर्भर करता है। जितना ज्यादा आप QR Code से पेमेंट रिसीव करेंगे आपका लोन अमाउंट बढ़ जाएगा।

Bharat pe से कितना लोन मिल सकता है?

Bharat pe से आप तभी लोन ले सकते है जब आपका खुद का कोई काम हो या आपकी कोई दुकान हो। Bharat pe से आप आसानी से कम ब्याज दर पर 10,000 से लेकर 7,00000 लाख तक का लोन ले सकते है। इसके अलावा Bharat pe पर लोन की राशि इस बात पर निश्चित की जाती है की आपने कितनी धनराशि Bharat pe QR code से प्राप्त की है। जितनी अधिक राशि आपने अपने Bharat pe QR Code से प्राप्त की है होगी उतनी अधिक राशि का लोन आपको मिल जायेगा।

Read More –

Bharat pe se Loan kaise le?

Bharat pe केवल और केवल व्यापारियों को ही लोन प्रदान करता है, इसलिए आपको एक व्यापारी होना चाहिए। इसके अलावा आपकी या तो कोई दुकान होनी चाहिए, और आपके Bharat pe में QR Code से Payment Received होनी चाहिए। यदि आप इन सभी नियम और शर्तों के अंतर्गत आते हैं, तो ही आप Bharat pe से लोन ले सकते है। 

Bharat pe से लोन लेने के लिए नीचे steps दिए गए है कृपया इनका ध्यान पूर्वक पालन करे।

1: इसके लिएनापको सबसे पहले Bharat pe ऐप को डाउनलोड करना है आप Google Play Store से इसे डाउनलोड कर सकते है। Bharat pe official website https://bharatpe.com/

Bharat pe se loan Kaise le
Bharat pe se loan Kaise le

 

2: अब आपको Bharat pe app में रजिस्ट्रेशन करना है, आप अपने Mobile number से रजिस्टर कर सकते है।

3: अब आपको इसके अंदर अपना Bank Account add करना है, और एक महीने तक Bharat pe QR code से पेमेंट receive करनी है। इसके बाद ही आपके Loan का विकल्प On होगा।

4: इसके बाद आप Bharat pe से लोन प्राप्त कर सकते है। अब आपको इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Bharat pe se loan Kaise le
Bharat pe se loan Kaise le

5: आपसे वहां कुछ दस्तावेज मांगे जाएंगे, उन दस्तावेजों को आपको देख कर ध्यानपूर्वक भरना है।

जैसे की पैन कार्ड की फोटो, आधार कार्ड की फोटो और आपको फोटो। इसके आलावा आपके mobile number पर प्राप्त OTP आपको डालना है।

Bharat pe se loan Kaise le
Bharat pe se loan Kaise le

6: आपके प्रोफाइल के अनुसार आपको Loan की राशि ऑफर की जाएगी। जैसे की यहां हमे 5000 का लोन ऑफर हुआ है आपको जायदा भी हो सकता है।

Bharat pe se loan Kaise le
Bharat pe se loan Kaise le

7: आपको नीचे Claim Now पर क्लिक करना है। आपको कुछ ही दिनो में आपकी लोन राशि Bharat pe की ओर से आपके बैंक अकाउंट में डाल दी जायेगी।

Frequently Asked question?

Bharat pe का Helpline नंबर क्या है?

Bharat pe helpline number 888,2555,444 Bharat pe https://bharatpe.com/contactus

Bharat pe कितने ब्याज दर पर लोन देता है?

Bharat pe आपको 21% से लेकर 30% प्रति वर्ष ब्याज दर के साथ लोन देता है। इसके अलावा ब्याज दर लोन की राशि और प्रोफाइल पर निर्भर करता है।

Bharat pe आपको कितना समय देता है लोन चुकाने के लिए?

Bharat pe आपको लोन चुकाने के लिए 3 महीने से लेकर 15 महीने तक का समय देता है।

Bharat pe Loan Final words.

तो दोस्तो यह थी जानकारी Bharat pe के बारे में के आप Bharat pe se Loan kaise le sakte hai? इसके अलावा हमने आपको पूरी जानकारी दी की Bharat pe se Loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज और योग्यताए क्या है? हमारे आर्टिकल से आपको आपका व्यवसाय बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा Bharat pe से लोन लेने के लिए आपके Bharat pe QR code से एक महीने तक Payment रिसीव करना जरूरी है। उम्मीद करते है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, यदि जा तो इसे Share करे। आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

By Prachi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *