Business Loan क्या है? || बिजनेस लोन कैसे ले सकते हैं?
किसी भी काम या व्यवसाय को शुरू करने से पहले पैसे की जरूरत पड़ती है। लेकिन अब सरकार ने बिजनेस लोन लेना काफी आसान बना दिया है। अब कोई भी नागरिक अपना खुद का काम शुरू करने के लिए किसी भी सरकारी और गैर सरकारी संस्था से आसानी से Business Loan ले सकता है। इसके अलावा बैंक से भी बिजनेस लोन प्राप्त करना बहुत सरल हो गया है। यह स्कीम सरकार की ओर से शुरू की गई है ताकि लोग अपना खुद का काम शुरू कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सके।
अब आप छोटे से लेकर बड़ी रकम आसानी से ले सकते है, जिस आपको दी गई समय सीमा के अनुसार चुकाना है। यदि आप भी नए कारोबार को शुरू कर करने के लिए बिजनेस लोन लेना चाहते है तो यह मार्गदर्शिका आपके लिए है। यहां हम आपको पूरी जानकारी देंगे की बिजनेस लोन क्या है? बिजनेस लोन कैसे ले? साथ ही बिजनेस लोन के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है आदि जैसे सभी विषय पर बात करेंगे।
बिजनेस लोन क्या है?
बिजनेस लोन एक ऐसा ऋण है, जिसे आप किसी भी बैंक, या फाइनेंशियल संस्था से अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए ले सकते है। सीधे शब्दों में कहें तो यह एक ऐसा ऋण है जो आपकी व्यवसाय जरूरतों को पूरा करने में मददगार है। आप जिस भी जगह से Business Loan ले रहे है आपको उन्हे अपने व्यवसाय के बारे के जानकारी देना जरूरी है। इसके बाद बैंक वाले आपका क्रेडिट स्कोर चेक करेंगे की आप लोन के लिए सक्षम है या नही।
Loan Calculator – चेक करे अपना लोन
इसके अलावा बैंक वाले यह भी जांच करते है की आप जिस व्यवसाय को शुरू कर रहे है उससे आपको फायदा होगा या नही। जब आपको फायदा होगा तभी आप लोन, सही ब्याज दर के साथ चुका पाएंगे।
Business Loan के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है?
बिजनेस लोन आपको तभी मिल सकता है जब आपके पार यह सभी दस्तावेज मौजूद हो:
1: पैन कार्ड
2: आधार कार्ड
3: पहचान पत्र
4: बिजली का बिल
5: वर्तमान एड्रेस
6: पीछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
7: व्यवसाय का प्रमाण पत्र
8: पासपोर्ट साइज की फोटो
9: 1 साल का ITR कॉपी
10: जन्म प्रमाण पत्र
11: बैंक अकाउंट की जानकारी /Ifsc code, Account number
बिजनेस लोन के लिए जरूरी योग्यताएं क्या है?
बिजनेस लोन लेने के लिए कुछ नियम और शर्ते है, यदि आप इन नियमों के अंतर्गत आते है तो ही आपको लोन मिल सकता है। आइए बिजनेस लोन के लिए जरूरी शर्त या योग्यताओं को समझते है:
1: आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
2: आवेदक की उम्र 24 साल से 70 साल के बीच होनी चाहिए।
3: आवेदक के व्यवसाय की साल की टर्न ओवर कम से कम 7 से 10 लाख होनी चाहिए।
4: लोन आवेदक का क्रेडिट स्कोर 700 से उप्पर होनी चाहिए।
5: आवेदक ने अपने पिछले सारे लोन चुका दिए हो, उसका कोई पुराना लोन बचा न हो।
Read More
- Home Loan क्या है , Home Loan कैसे मिलता है ?
- How to Apply Online Personal Loan – जाने घर बैठे कैसे मिलेगा पर्सनल लोन
- Sone Par Kitna Loan Milta Hai – जानिए 1 से 100 ग्राम Gold पर कितना लोन मिलता है?
Business Loan कैसे ले?
अब आप किसी भी लोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीको से ले सकते है। ऐसे ही Business Loan भी है, बिजनेस लोन के लिए आप ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं। दोनों तरीकों से आवेदन कैसे करें उसकी पूरी जानकारियां दी गई है:
ऑफलाइन मोड:
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने सभी जरूरी दस्तावेज लेने है, और अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाना है।
इसके बाद आपको वहां जाकर Bank manager से संपर्क करना है, मैनेजर आपको वहां पूरी जानकारी देगा।
Bank manager आपको बिजनेस लोन आवेदन के लिए Application Form देगा। आपको उस फॉर्म को सही प्रकार से भर कर और दास्तेवेजो की फोटोकॉपी को फॉर्म के साथ लगा कर बैंक में जमा करवाना है।
थोड़े दिन के लिए आपको wait करना है, बैंक की ओर से आपको कॉल किया जाएगा वेरिफिकेशन के लिए। जैसे ही आपका लोन अप्रूव होगा आपकी ऋण राशि आपके बैंक अकाउंट में डाल दी जायेगी।
Online mode:
Online mode से बिजनेस लोन आवेदन के लिए आपको NBFC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहा आपको रजिस्ट्रेशन कर लेना है, जिसके बाद आपको यूजर नेम और PASSWORD मिलेगा।
उस PASSWORD और आईडी की मदद से आपको LOGIN करना है। जैसे आप लॉगिन करें आपको लोन का option मिलेगा। आपको उस पर क्लिक करके अपने लोन की कैटेगरी चुन लेनी है। हम बिजनेस लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बिजनेस लोन पर क्लिक कर देना।
इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आपको कितना लोन चाहिए? जितना आप Loan लेना चाहते हैं आपको वहां पर Enter कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा, इस फॉर्म को आपको अच्छे से जांच कर भरना है।
इसके अलावा वहां पर आपसे आपके जरूरी दस्तावेज मांगे जाएंगे, आपको दस्तावेज की पूरी जानकारी भरनी है। यदि आप से दस्तावेजों की फोटो मांगी जाए तो आपको फोटो को स्कैन करके अपलोड करना है।
जानकारी दर्ज करते ही , आपको आपकी स्क्रीन पर बता दिया जायेगा की आप लोन के लिए सक्षम है या नही। यदि आप लोन के लिए सक्षम है तो आपको बता दिया जायेगा, और आपको फॉर्म को सबमिट करना होगा।
सबमिट करने के 24 घंटे बाद आपका लोन अप्रूव होते ही, Business Loan की राशि आपके बैंक अकाउंट में डाल दी जायेगी।
बिज़नस लोन की ब्याज दर कितनी है?
इसका ठीक-ठीक अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल है, अलग-अलग बैंक और गैर सरकारी संस्थाएं बिजनेस लोन के अलग-अलग ब्याज दर लेती है। इसके अलावा सिबिल स्कोर, लोन की राशि, समय सीमा आदि बिजनेस लोन के ब्याज दर को प्रभावित करती है। Business Loan एक ऐसा लोन है जिसकी ब्याज दर अन्य लोन जैसे कि होम लोन और कार लोन आदि से ज्यादा हो सकती है। भारत में अधिकतर बैंकों के द्वारा 10% से 20% परसेंट ब्याज दर पर बिजनेस लोन मिल जाता है।
Frequently asked questions ?
एक व्यक्ति को कितना बिजनेस लोन मिल सकता है?
यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपको कितना बिजनेस लोन चाहिए। यदि आप बड़ा कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा धन की आवश्यकता होगी। एक व्यक्ति अपना कारोबार शुरू करने के लिए 50000 से लेकर 50 करोड़ तक का लोन प्राप्त कर सकता है।
बिजनेस लोन को कितने समय में चुकाया जा सकता है?
बिजनेस लोन चुकाने के लिए एक व्यक्ति को 1 से 10 साल का समय दिया जाता है। इसके अलावा कुछ बैंक आपकी लोन की राशि और आपकी सिविल स्कोर के अनुसार लोन चुकाने की सीमा को तय करते हैं।
Who can apply for a business loan?
व्यावसायिक संस्थाएं जैसे partnership firms, private limited companies, self-employed professionals, and self-employed non-professionals बिजनेस लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है , सभी आवेदकों को पात्रता मानदंड को पूरा करने हेतु सभी जरुरी दस्तावेज जमा करना जरुरी है
Conclusion
तो यह थी बिजनेस लोन के बारे में कुछ जानकारी जो आज हमने आपको दी। उम्मीद है आप समझ चुके होंगे कि बिजनेस लोन क्या है? और बिजनेस लोन कैसे ले? यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो उसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
[…] बिजनेस लोन कैसे ले? […]
[…] Business Loan क्या है? || बिजनेस लोन कैसे ले सकते … […]