Bandhan Bank Business LoanBandhan Bank Business Loan

Bandhan Bank Business Loan Apply Online

किसी भी नए काम या व्यवसाय को शुरू करने से पहले हमे पैसे की जरूरत होती है। बिना पैसे के हम बिजनेस शुरू नही कर सकते। बिजनेस संबंधी जरूरत को पूरा करने के लिए हमे अधिक राशि की जरूरत होती है। लेकिन इतनी अधिक राशि हम किसी से मांग नही सकते और मांगते भी है तो हमे ना ही सुनने को मिलती है।

ऐसे में आप विचार करेंगे बैंक से बिजनेस लोन लेने का, लेकिन यह जितना सुनने में आसान लगता है। उतना ही यह कठिन भी है, बैंक से आसानी से लोन मिलना थोड़ा मुश्किल है। इसमें आपको काफी सारा Paperwork और बार बार बैंको के चक्कर काटने पड़ते है। लेकिन बंधन बैंक से बिजनेस लोन लेने पर आपको इन सब का सामना नही करना पड़ेगा। यदि आप भी बंधन बैंक से आसानी से बिजनेस लोन लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े। यहां आपको बताएंगे की बंधन बैंक बिजनेस लोन क्या है || बंधन बैंक बिजनेस लोन कैसे ले?

Bandhan Bank Business Loan क्या है?

बंधन बैंक बिजनेस लोन एक ऐसा क्रेडिट सेवा है जो आप प्राप्त कर सकते है बंधन बैंक से अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए। अन्य बैंकों की तुलना में बंधन बैंक से बिजनेस लोन मिलना थोड़ा आसान है। बिजनेस लोन से आप अपनी बिजनेस संबंधी जरूरतों को पूरा कर सकते है और अपना खुद का बिजनेस खड़ा कर सकते है।

Bandhan Bank Business Loan के अंतर्गत कितना लोन मिलता है?

हर बैंक के लोन राशि देने के उनके अपने अपने मापदंड होते है, उसी के आधार पर बैंक लोन की राशि को निर्धारित करता है। इसके अलावा आपके प्रोफाइल और क्रेडिट स्कोर के अनुसार भी लोन की राशि निर्धारित की जाती है। ऐसे ही बंधन बैंक का भी अपना मापदंड है, बंधन बैंक अपने ग्राहकों के आगे ₹100000 से लेकर ₹2500000 तक का बिजनेस लोन पेश करता है।

आप अपने व्यवसाय को खड़ा करने के लिए या उसमे कुछ बदलाव करने के लिए बिजनेस लोन ले सकते है। जैसे आपको लोन की राशि होगी उसी के According आपको ब्याज दर भी तय की जायेगी। बंधन बैंक आपके ग्राहको को 15% से 18% ब्याज दर पर लोन देता है। यह वार्षिक ब्याज दर है इसके साथ ही आप बंधन बैंक से लोन प्राप्त कर सकते है।

Bandhan Bank Business Loan कितने प्रकार के होते है?

बंधन बैंक बिजनेस लोन 2 प्रकार का होता है, पहला छोटा व्यवसाय के लिए  लोन और दूसरा मध्यम और बड़े बिजनेस के लिए लोन। आइए इन दोनो लोन के बारे में विस्तार से जानते है:

1: छोटे व्यवसाय के लिए लोन.

आप बंधन बैंक से छोटे व्यवसाय को शुरू करने के लिए भी लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस लोन के बारे में किसके नाम से अंदाजा लगा सकते हैं यह आपके छोटे व्यवसाय के लिए लिया जाता है। यदि आप छोटे बिजनेस से शुरुआत करना चाहते हैं छोटा-मोटा काम शुरू करना चाहते है तो आप यह लोन ले सकते है।

2: बड़े व्यवसाय के लिए लोन.

यदि आप बड़ा या कोई बड़ा गाना करना चाहता है उसके लिए आपको यह लोन लेना चाहिए। इस लोन की राशि छोटे व्यवसाय के लिए गए लोन से अधिक होती है, इसके अलावा इसकी योग्यताएं और ब्याज दर भी अलग है।

Bandhan Bank Business Loan के लिए जरूरी पात्रताएं?

यदि आप बंधन बैंक से अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए बिजनेस लोप्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको नीचे बताई गई शर्तो और योग्यताओं को पूरा करना होगा। यदि आप इन सभी शर्तों और पात्रता को पूरा करते हैं तो भी आप इस लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे।

1: जो व्यक्ति बंधन बैंक बिजनेस लोन के लिए आवेदन करना चाहता है उसकी आयु 23 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए।

2:  आवेदक job करने वाला होना चाहिए।

3: आवेदक के बिजनेस का कुल Turnover ₹1000000 तक का होना चाहिए।

4: आवेदक को बिजनेस चलाने को 5 साल का अनुभव होना चाहिए जिस फील्ड में वह शायद करना चाहता है उस फील्ड में का अनुभव होना चाहिए।

5: आवेदक की सालाना income कम से कम डेढ़ लाख का उससे उपर होनी चाहिए।

बंधन बैंक बिजनेस लोन के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है? – Bandhan Bank Business Loan Documents

यदि आप भी बंधन बैंक से बिजनेस लोन लेने का विचार कर रहे है, तो आपको इन सभी दस्तावेजों को तैयार करना है। बंधन बैंक बिजनेस लोन के लिए जरूरी दस्तावेजों की जानकारी यहां दी गई है:

1: Gst registration certificate.

2: 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट

3: बिजनेस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

4: Business Stability Proof

5: Pan Card

6: Aadhar card

7: बैंक अकाउंट की जानकारी

8: मोबाइल नंबर वो भी आधार कार्ड और बैंक से लिंक हुआ हो।

बंधन बैंक बिजनेस लोन कैसे ले?

बंधन बैंक बिजनेस लोन के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो प्रकार से आवेदन कर सकते है। यहां हमने आपको ऑफलाइन आवेदन और ऑनलाइन आवेदन दोनो की है:

बंधन बैंक बिजनेस लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे? – Bandhan Bank Business Loan Apply

1: यदि आप ऑफलाइन बंधन बैंक बिजनेस लोन ले लिए आवेदन करना चाहते है, तो आपको अपने नजदीकी बंधन बैंक की शाखा में जाना होगा।

2: वहां जाकर आपको बैंक मैनेजर को बताना है की आपको लोन चाहिए, वो आपको लोन के बारे में पूरी जानकारी और एप्लीकेशन फॉर्म  देगा।

3: एप्लीकेशन फॉर्म को आपको ध्यानपूर्वक भरना है, और मांगे गए दस्तावेजों की फोटो कॉपी के साथ आपको फॉर्म जमा करवाना है।

4: आपकी फाइल में मौजूद दस्तावेजों की जानकारी को चेक किया जाएगा की आपने past में कोई लोन लिया था या नही और उसे सही समय पर चुकाया या नही।

5: जैसे की आपके दस्तावेज और सिबिल स्कोर जांच लिया जायेगा आपको लोन के लिए अप्रूवल मिल जायेगा।

6: लोन अप्रूवल होते ही आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि डाल दी जायेगी।

Read More

बंधन बैंक बिजनेस लोन के लिए Online आवेदन कैसे करे? –

Bandhan Bank Business Loan Online Apply

1: बंधन बैंक बिजनेस लोन Online आवेदन के लिए आपको सबसे पहले बंधन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। आप यहां https://bandhanbank.com/  क्लिक करके बंधन बैंक की वेबसाइट पर जा सकते है।

2: इसके बाद आप वेबसाइट के होमपेज पर आयेंगे, होमपेज पर आने के बाद आपको Business पर क्लिक करना है। जैसे ही आप यहां क्लिक करेंगे आपके डिवाइस में नई screen खुलेगी।

3: यहां आपको Business Loan के कुछ प्रकार नजर आएंगे, जिसमे Small Business Loan, और Medium और large Business Loan शामिल है। आप जिस भी प्रकार का लोन लेना चाहते है उसके लिए आपको Apply करना है।

4: अब आपके सामने एक Registration फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको Email ID, Mobile number, Pincode और सिटी आदि की जानकारी मांगी जाएगी। इसके बाद आप सफलतापूर्वक रजिस्टर कर जायेंगे जैसे ही बंधन बैंक की ओर से अप्रूवल मिलेगा वैसे ही आप आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर सकते है।

Frequently asked questions?

बंधन बैंक कितना बिजनेस लोन दे सकता है?

बंधन बैंक से आप 1 लाख से लेकर 24 लाख तक का बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते है|

बंधन बैंक कितने ब्याज दर पर बिजनेस लोन दे सकता है?

बंधन बैंक 15 से 19% ब्याज दर पर बिजनेस लोन देता है|

बंधन बैंक 1 लाख लोन पर कितना ब्याज लगाता है

बंधन बैंक 1 लाख लोन प 10% ब्याज लगाता है|

Final words.

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको जानकारी की बंधन बैंक बिजनेस लोन क्या है? || बंधन बैंक से बिजनेस लोन कैसे ले? इसके अलावा हमने आपको आवेदन की पूरी प्रक्रिया बताई उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। उम्मीद है आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा और यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जायदा से जायदा शेयर करे। यदि आपके मन में कोई सवाल है तो उसे Comment box में पूछे।

By Prachi

5 thoughts on “बंधन बैंक बिजनेस लोन क्या है? || Bandhan Bank Business Loan Apply Kaise Kare”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *