PhonePe Loan Online Kaise le in Hindi?
नमस्कर मित्रो स्वागत करते है आपका हमारे एक शानदार ब्लॉग के जहां आज आपको हम बताएंगे की Phone Pe se Loan kaise le? – Phone Pe एक ऐसा Payment app है, जिससे रोजाना लाखो ट्रांसजेशन होती है। यह एक भारतीय ऐप है, जिसमे आप अपने पैसे को सेफ रख सकते है और रोजाना के लेन देन कर सकते है। आप या आपके परिवार में कोई तो होगा तो Phone Pe use करता होगा।
Loan की जरूरत कभी भी किसी को भी पड़ सकती है, खास तौर पर आम लोगो को। पहले के मुकाबले लोन लेना अब काफी सरल हो गया है, पहले आपको बैंक के चक्कर लगाने और बहुत सारे कागज आदि जमा करवाने पड़ते थे। लेकिन आ आप घर बैठे तुरंत कुछ ही मिनटों में लोन प्राप्त कर सकते है।
अब ऐसा समय आ गया है की आप रोजाना जिदंगी में इस्तेमाल होने वाले Payments app से भी loan के लिए आवेदन कर सकते है। ऐसे ही क्या आप जानते है की आप Phone Pe से आप Loan के लिए भी आवेदन कर सकते है। जी हा! यह बात सच है की Phone Pe से आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन कर सकते है। आज के इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर बात करेंगे, की Phone Pe se Loan kaise le?
Phone Pe Kya hai Puri Jhankari Hindi me?
PhonePe एक Online एप्लीकेशन है, जिससे आप बिल, रिचार्ज, भुगतान, आदि जैसे काम में इस्तेमाल कर सकते है। इस ऐप को आप अपने बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते है, जिसके बाद आपका बैंक बैलेंस आप सिर्फ अपने मोबाइल में देख सकेंगे। इतना ही नहीं इस ऐप से आप Insurance, Loan, Bill, recharge आदि जैसे भुगतान कर सकते है। साथ ही आप मूवी, ट्रेन, फ्लाइट, क्रिकेट मैचेज आदि की टिकट बुकिंग कर सकते है।
यह Apps हमारे रोज के लेनदेन को काफी हद तक आसान बनाते हैं। पहले किसी को पैसे भेजने के लिए हमे बैंक के चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन अब Phone Pe पर से कुछ ही सेकंड में किसी के पास भी पैसे भेज सकते है। इसकी सबसे अच्छी बात है कि हम फोन पर से घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते है, जिसके बारे में आज हम जानेंगे।
PhonePe se loan kaise le?
आइए अब जानते है की PhonePe se loan kaise le? इसके लिए यहां कुछ Steps दिए गए है जिन्हे आपको Follow करना जरूरी है। आपको बता दे की PhonePe आपकों Flipkart के जरिए लोन प्रदान करता है, जिसके लिए आपको Flipkart भी डाउनलोड करना पड़ेगा।
1: सबसे पहले आपको अपने App Store या Apple store से PhonePe और Flipkart app डाउनलोड करना है।
2: Download करने के बाद आपको app में रजिस्टर करना है, और इसमें अपना बैंक अकाउंट लिंक करना है। इसके लिए आपको पासबुक और डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद आपको Flipkart में भी रजिस्टर करना है, उसी नंबर से जिससे आपने Phone Pe में रजिस्टर किया।
3: इसके बाद आपको Flipkart के Menu में जाना है, जहां आपको Pay later का विकल्प मिलेगा। उसपर आपको क्लिक करना है
4: जैसे आप उस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने कि नहीं Screen show होगी। उस पेज पर आपसे आपके दस्तावेजों की जानकारी मांगी जाएगी, जिसे आपको भरना है।
5: जैसे ही आप यहां अपनी जानकारी दर्ज करेंगे, अब आपको PhonePe app open करनी है। और अपने Wallet में जाना है आप देखेंगे कि वहां आपको Loan मिल चुका होगा।
PhonePe से लोन लेने के लिए जरूरी योग्यताएं?
आप Phone Pe से loan के लिए तभी able है, जब आप इन सभी नियम और चरणों का पालन करेंगे। Phone Pe से लोन लेने के लिए जरूरी योग्यताएं नीचे दी गई है:
1: PhonePe से लोन लेने के लिए आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
2: आवेदक की आयु 21 वर्ष से जायदा होनी चाहिए।
3: आवेदक के पास जरूरी सभी दस्तावेज होने चाहिए, जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
4: आवेदक के पास एक चालू बैंक अकाउंट होना जरूरी है, जिसे वह इस्तेमाल कर रहा हो।
5: लोन अमाउंट प्राप्त करने के लिए आपका PhonePe अकाउंट आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
6: आवेदक के पास डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, अकाउंट नंबर, और ifsc कोड होना चाहिए।
7: आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
8: आवेदक का आधार कार्ड उसके पैन कार्ड से लिंक होना चाहिए।
9: आवेदक को सभी दस्तावेजों को JPG, या PNG में अपलोड करना है। फाइल का SIZE 2 MB से कम होना चाहिए।
10: सभी दास्तेबजो की तस्वीर scan करके अपलोड करनी है।
Read More
- Home loan Vs Personal Loan – कौन सा लोन बेहतर है?
- बंधन बैंक बिजनेस लोन क्या है? || Bandhan Bank Business Loan Apply Kaise Kare
- Home Loan क्या है , Home Loan कैसे मिलता है ?
- How to Apply Online Personal Loan – जाने घर बैठे कैसे मिलेगा पर्सनल लोन
Phone Pe से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज?
Phone Pe से लोन लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, जो आपके पास होने चाहिए।तभी आप लोन के लिए Achievable है| दस्तावेजों की सूची यहां नीचे दी हुई है:
1: आधार कार्ड
2: पैन कार्ड
3: बैंक अकाउंट की जानकारी
4: मोबाइल नंबर
5: पासपोर्ट साइज फोटो
6: पीछले 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट
7: एक सेल्फी
8: वर्तमान एड्रेस
Phone Pe से लोन कितने ब्याज पर मिलता है?
Phone Pe से लोन आप दूसरे प्लेटफार्म के जरिए लेते है, को उस फाइनेंशियल संस्था पर ही निर्भर करता है। यहां आपको कई सारे ऐसे Apps मिलेंगे जहां आपको आसानी से लोन मिल जायेगा। यदि बात की जाए एक अंदाजे की तौर पर तो आपको Phone Pe से 13% से लेकर 30% तक ब्याज पर आसानी से Loan मिल जाएगा।
Frequently Asked Question?
Phone Pe se आपको कितने तक का लोन मिल सकता है?
Phone Pe से आपको आसानी से 10,000 से लेकर 5,00,000 तक का लोन मिल सकता है।
Phone Pe से मिलने वाले लोन को आपको कितने दिन में चुकाना होता है?
Phone Pe से लोन लेने के बाद उसे चुकाने के लिए आपको 3 महीने से 5 साल तक का समय दिया जाता है।
Final words.
तो दोस्तो यह थी जानकारी PhonePe के बारे में की आप PhonePe se loan kaise le? Phone Pe se loan लेने के लिए आपको की दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी उसके बारे में हमने आपको जानकारी दी। इसके अलावा हमने बताया की इसके लिए जरूरी योग्यताएं क्या है? उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जायदा से जायदा Share करे। यदि आपके मन में कोई सवाल है तो उसे Comment Box में जरूर पूछे।
[…] Phone pe से लोन कैसे ले? […]