Car Loan kaise le?

Car Loan क्या है – कार लेना एक आम इंसान के लिए सपने की तरह ही है, एक आम इंसान पर कई जिम्मेदारियां होती है। लेकिन आजकल की दुनिया में  आगे बढ़ना और सबकी जरूरत पूरा करना भी जरूरी है। कार लेना हर कोई चाहता है, यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। आपको कही दूर जाना हो तो आप कही भी आ जा सकते है, और यह आपको जल्दी से कही भी ले जा सकती है।

लेकिन हमारे देश में कार के दाम बहुत जायदा है, और एक कार खरीदना एक घर लेने जैसे ही मुश्किल काम है। इससे आपके पूरे घर का बजट हिल सकता है, लेकिन यह जरूरी भी है। यदि आप भी कार लेने के बारे में विचार कर रहे है और अभी आपका बजट नही है तो ऐसे में कार लोन आपकी मदद करेगा। कार लोन लेकर आप आसानी से कर खरीद सकते है, और अपना सपना पूरा कर सकते है। लेकिन Car Loan kya hai और Car Loan kaise le आज के इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे।

Car Loan kya hai?

Car Loan एक वित्तीय मदद है जो आपको बैंक और नॉन बैंकिंग सर्विस के सहायता से मिलती है। यह एक प्रकार का सुरक्षित लोन है, जिसकी मदद से पुरानी और नई कार खरीद सकते  है। भारत देश में लगभग सभी बैंक Car Loan प्रदान करते है, सबके अपने अलग अलग इंट्रेस्ट रेट है। यदि आप कार लोन लेने के बाद उसे चुकाने में असमर्थ है तो आपकी कार जब्त की जा सकती है। जब तक आप लोन की राशि चुका देंगे तो आपकी कार आपको वापस मिल जायेगी।

Car Loan के प्रकार

यदि आप बैंक से कार लोन ले रहे है तो आपको वहां से 3 प्रकार के कार लोन ले सकते है। Car Loan के 3 प्रकार कुछ इस प्रकार है:

1: New Car Loan.

इसके नाम से ही पता चलता है New Car Loan, यह लोन आप तब ले सकते है, जब आपको नई कार खरीदना हो। यह लोन आपको 1 से 7 साल तक के लिए मिलता है ताकि आप आसानी से चुका सके।

2: Used Car Loan.

कुछ लोग ऐसे होते है जो शुरुवात में पुरानी कार खरीदते  है, इसके पीछे के कुछ भी कारण हो सकते है। हो सकता है उस व्यक्ति की Financial स्तिथि अच्छी न हो, या और सीखने के लिए पुरानी कार खरीद रहा हो। लेकिन इस लोन की ब्याज की दर New car loan से जायदा होती है, साथ ही इस लोन की अवधि भी कम है। इस लोन को आप तभी ले सकते है जब आप 5 साल पुरानी कार खरीद रहे हो।

3: Loan Against car.

जब आपको नई कार खरीदनी हो, या पैसे की सख्त जरूरत हो तो ऐसे में बैंक आपको एक लोन और देता है। इस लोन में आप अपनी पुरानी कार को गिरवी रख कर पैसे प्राप्त कर सकते है। यह लोन Loan Against car कहलाता है, इस लोन की समय सीमा 1 से 3 साल के बीच में होती है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है की इस लोन को प्राप्त करने के लिए आपका Cibil Score मायने नहीं रखता।

Car Loan लेने के लिए योग्यताएं क्या है?

Car Loan लेने के लिए जरूरी योग्यताएं और शर्ते कुछ इस प्रकार है:

1: आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।

2: लोन आवेदक की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

3: कार लोन आवेदक की मासिक आय 2 लाख होनी चाहिए।

4: आवेदक के पास एक ही काम का 2 साल का अनुभव होना चाहिए।

Car Loan के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है?

Car Loan लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज है, जो की कुछ इस प्रकार है:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण पत्र
  • 10 वी पास मार्कशीट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वर्तमान एड्रेस
  • बिजली का बिल
  • बैंक अकाउंट की जानकारी

Car Loan kaise le?

सबसे पहले आपको यह निश्चित करना है कि आप कार लोन ऑनलाइन लेना चाहते हैं या ऑफलाइन? यहां ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीको से लोन लेने के बारे में जानकारी दी गई है।

Read More –

Offline Mode

1: आपको सभी जरूरी दस्तावेजों को NBFC के नजदीकी ब्रांच में जाना है, और वहां जाकर आपको मैनेजर से बात करनी है।

2: यहां आपको आपको आवेदन का फॉर्म दिया जायेगा, जिसे आपको ध्यानपूर्वक फिल करना है।

3: फॉर्म के साथ आपको जरूरी सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी फॉर्म के साथ सबमिट करवानी है।

4: इसके बाद बैंक वाले आपकी योग्यता की जांच करेंगे, और जांचेंगे की आपको लोन देना है या नहीं।

5: अगर आप लोन लेने के लिए योग्य होंगे तो आपके अकाउंट में लोन की राशि डाल दी जायेगी।

Online mode

1: इसके लिए आपको सबसे पहले NBFC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है, और वहां पर अपना अकाउंट बनाना है।

2: इसके बाद आपको वहां पर Loan वाले सेक्शन पर क्लिक करना है।

3: इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा आपको ध्यानपूर्वक इस फॉर्म को भरना है, और जरूरी दस्तावेजों की जानकारी भरनी है।

4: जैसे ही आप फॉर्म भरेंगे आप लोन के लिए योग्य है या नही यह आपको बता दिया जायेगा। जैसे ही आपका लोन अप्रूव होगा, आपकी राशि आपके अकाउंट में डाल दी जायेगी।

Final words.

Car Loan के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है, साथ ही यह लोन बहुत सुरक्षित है। इसमें आपको अपनी किसी भी संपत्ति को गिरवी नहीं रखना पड़ता। यदि आप भी कभी कार लोन के बारे में सोच रहे है तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके से आसानी से कार लोन ले सकते है। हमने आपको इस आर्टिकल में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीको के बारे में बताया। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे ज्यादा से जायदा शेयर करे। ताकि और भी कोई इस article के माध्यम से अपने कार लेने के सपनो को पूरा कर सके। आर्टिकल पहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *