Education Loan kaise milta hai in Hindi
आपको अपने सपने पूरे करने के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है। आपको पढ़ने के लिए पैसों की जरूरत होती है। जव आप पढेंगे तभी आप अपने सपने पूरे कर पाएंगे। यदि आपके पास पढ़ाई को जारी रखने के लिए पैसे नहीं है तो आप लोन भी ले सकते है। इसे Education loan कहा जाता है, इससे आप अपनी पढ़ाई के लिए इस्तेमाल कर सकते है। हर कोई चाहता है की वह वह अपनी पढ़ाई को पूरा करे और अपने घर वालो का नाम रोशन करे।
लेकिन पैसे की कमी के कारण कोई कोई अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते है। सरकार देश के भविष्य के लिए नए नए तरीके खोजती रहती है, जिसमे से एक Education Loan भी है। Education loan की सहायता से आप अपनी पढ़ाई में लगने वाले खर्चों की पूर्ति कर सकते है। लेकिन इसके लिए आप कैसे आवेदन कर सकते है, और इसके आपको कौन से दस्तावेज चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Education loan kya hota hai, Education loan kaise milta hai?
Education loan kya hota hai Puri jankari in hindi?
Education loan एक वित्तीय सेवा है, जो व्यक्ति बैंक या फाइनेंशियल कंपनीज से अपनी पढ़ाई पूरी करनी के लिए उधार के तौर पर लेता है। यह एक ऋण है, जो छात्र और छात्राओं को उनके Education के खर्चा को पूरा करने में मदद करता है। जिसमे पैसे, किताबे, फीस, हाउस, रेंट स्टेशनरी आदि शामिल है। Education loan आप किसी भी बैंक, या फाइनेंशियल संस्था की सहायता से ले सकते है। जब आप अपनी उच्च शिक्षा को प्राप्त कर लेंगे, तो आप निश्चित समय पर उचित ब्याज दर के साथ इसे बाद में चुका सकते है।
Education loan कैसे मिलता है?
आप अच्छे से जान चुके है की Education loan Kya hota hai? अब बारी है यह जानने की यह कैसे आप प्राप्त कर सकते है। Education loan लेने के लिए कुछ नियम और शर्ते होती है, जिसके बाद ही आप लोन ले सकते है। इसमें आपको अन्य लोन के मुकाबले कम ब्याज दर देना पड़ता है। लेकिन आपको एक अच्छे और सही बैंक का चयन करना है जो आपसे Education loan के बदले सही ब्याज ले।
सबसे पहले आप जिस भी बैंक से लोन लेना चाहते है, उस बैंक की ब्रांच में आपको जाना है। इसके बाद आपको बैंक के मैनेजर से संपर्क करना है, की आपको एजुकेशन लोन लेना है। बैंक मैनेजर आपको लोन के लिए जरूरी सभी जानकारी दे देगा की इसके लिए कौन से दस्तावेज चाहिए। इसके बाद बैंक की ओर से आपको फॉर्म दिया जायेगा, आपको अपना फॉर्म भरना है, और उसके साथ सभी दस्तावेज की फोटोकॉपी लगा कर जमा करवानी है। इसके बाद बैंक वाले आपसे वेरिफिकेशन के लिए कुछ जानकारी लेंगे, जो आपको ठीक ठीक देनी है।
जब आप पूरा प्रोसेस फॉलो कर लेंगे, तो बैंक आपसे संपर्क करेगा। इसके बाद कुछ दिनों के अंदर अंदर आपके अकाउंट में पैसे डाल दिए जायेंगे। इसके आप इसे निकाल कर अपनी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते है।
Sbi Education Loan के लिए अभी अप्लाई करे
एजुकेशन लोन लेने जा रहे हैं तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि किस प्रकार के student loans की सुविधा मिलती है। हमारे भारत में ज्यादातर 4 प्रकार के लोन प्रचलित हैं, उनके बारे में हम निम्नलिखित चर्चा कर रहे हैं:
Education loan के प्रकार?
1. Parents loan:
यह ऐसा लोन है जो विद्यार्थी के माता या पिता को दिया जाता है। इस लोन को लेकर माता पिता अपने बच्चों को अच्छी और पूरी शिक्षा दे सकते है।
2. Undergraduate Loan:
यह लोन ऐसे विद्यार्थी के लिए होता है जो अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर चुके है, और जो अपने कॉलेज की शिक्षा पूरी करना चाहते हैं। अगर आप देश के बाहर जाकर भी ग्रेजुएशन करना चाहतें है तो यह लोन आपको मिल सकता है।
3. Professional Graduate loan:
यह लोन छात्रों को तब मिलता है जब वह Graduation के बाद अपनी आगे की पढ़ाई करना चाहेंगे।
4. Career Education loan:
जब कोई छात्र अपने कैरियर में आगे बढ़ना चाहता है वह तो यह लोन ले सकता है। यदि जैसे की कोई छात्र इंजीनियर बनना चाहता है, तो वह इंजीनियर बनने के लिए जरूरी खर्चों को पूरा करने के लिए यह लोन ले सकते है। इसके लिए आप अपने किसी भी पास के बैंक में जाकर लोन के आवेदन कर सकते है।
Education loan के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है?
एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है जो कि कुछ इस प्रकार है:
1: Qualification की मार्कशीट
2: अपने कोर्स की जानकारी
3: आपको आयु का सर्टिफिकेट
4: अपना वर्तमान एड्रेस
5: आपका पहचान पत्र
6: आपके बैंक अकाउंट की पासबुक
7: आपका आधार कार्ड
8: आपका पैन कार्ड
9: आपकी पासपोर्ट ऐसे फोटो
Read More
- Home loan Vs Personal Loan – कौन सा लोन बेहतर है?
- बंधन बैंक बिजनेस लोन क्या है? || Bandhan Bank Business Loan Apply Kaise Kare
- Home Loan क्या है , Home Loan कैसे मिलता है ?
- How to Apply Online Personal Loan – जाने घर बैठे कैसे मिलेगा पर्सनल लोन
Education loan के लिए जरूरी योग्यताएं क्या है?
आप Education loan तभी ले सकते है, जब आप इसके योग्य है, इसकी जरूरी योग्यताएं कुछ इस प्रकार है:
1: लोन आवेदक को भारत का नागरिक होना जरूरी है।
2: लोन के लिए एक एप्लीकेंट होना जरूरी है, वो आपका पिता, मां, भाई या बहन आदि कोई भी हो सकता है।
3: आवेदक के नाम पर पहले कोई लोन नहीं होना चाहिए।
4: विद्यार्थी का शैक्षणिक रिकॉर्ड बहुत अच्छा होना चाहिए।
FAQ Related to Education Loan
एजुकेशन लोन कौन ले सकता है?
एजुकेशन लोन बच्चे या उनके अभिभावक कोई भी ले सकता है
एजुकेशन लोन कितना पैसा देता है?
यह बैंक पर निर्भर करता है , जीतनी आपकी पढाई और रहने में खर्चा लगता है उतना लोन आप बैंक से ले सकते है . एजुकेशन लोन आप 1.25 करोड़ तक ले सकते है
What is the current interest rate on education loan?
यह बैंक पर निर्भर करता है . अगर आप वर्तमान में sbi से एजुकेशन लोन लेते है तो आपको intrest rate 8.20% प्रति साल पड़ेगा
Final words.
हर जरूरत के लिए अलग-अलग प्रकार के loan होते हैं उसी प्रकार एजुकेशन के लिए Education loan होता है। यह आपको किसी भी बैंक या फाइनेंशियल सर्विसेज से आसानी से मिल सकता है। दोस्तो आज के इस ब्लॉग में हमने आपको बताया की Education loan kya hota hai, Education loan kaise milta hai? यह कुछ जरूरी जानकारी थी Education loan से जुड़ी, उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जायदा से जायदा शेयर करे। यदि आपके आस पास कोई एजुकेशन लोन लेना चाहता है तो इसे ऐसे व्यक्ति के पास जरूर शेयर करे। यदि आपके मन में इससे जुड़ा कोई सवाल है तो इसे Comment box में जरूर भेजे। आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
[…] https://onlineloanhelp.com/education-loan-kaise-milta-hai-in-hindi/ […]
[…] https://onlineloanhelp.com/education-loan-kaise-milta-hai-in-hindi/ […]