Home loan Vs Personal Loan में से कौन सा लोन बेहतर है?
नमस्कार दोस्तों स्वागत करते है आपका हमारी वेबसाइट पर आज हम आपको बताएंगे Home loan Vs Personal Loan कौन सा लोन बेहतर है? दोस्तो लोन आप अपनी किसी भी खरीदारी या कर्ज को उतारने और अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए लेते है। लोन आप अपने घर निर्माण या बिजनेस निर्माण आदि के लिए भी लेते है। आपकी लोन की जरूरतों को बैंक या अन्य वित्तीय संस्थाएं पूरा करती है। लोन वैसे तो कई प्रकार के होते है जैसे की होम लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन और चिकित्सक लोन आदि।
अलग अलग लोन अलग अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए होते है। लेकिन आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे Home loan Vs Personal Loan कौन सा लोन बेहतर है? अधिकतर लोग होम लोन तब लेते है जब उन्हे घर खरीदना या बनवाना होता है। इसके अलावा पर्सनल लोन लोग अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए लेते हैं। दोनो लोन के अलग अलग फायदे है, दोनो लोन ही अपनी अपनी जगह अच्छे है। आइए विस्तार से जानते है Home loan Vs Personal Loan कौन सा लोन बेहतर है?
Home Loan kya hai?
Home loan एक ऐसा ऋण है जिसे आप घर बनवाने, घर खरीदने, जमीन खरीदने या घर को रेनोवेट करवाने के लिए लेते है। यह लोन आपको आसानी से किसी भी बैंक या फाइनेंशियल संस्था की ओर से मिल जायेगा। बैंक आपकी ऋण राशि और आपकी स्तिथि के अनुसार ईएमआई निश्चित करते है।
Personal Loan kya hai?
Personal Loan एक ऐसा ऋण है जिसे आप अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया जाता है। यह एक ऐसी क्रेडिट सेवा है जिसे आप बिना किसी संपत्ति को गिरवी रखे आसानी से ले सकते है। यह लोन काफी आसान है और यह अन सिक्योर्ड लोन है, जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार कही भी इस्तेमाल कर सकते है।
Home Loan कहां इस्तेमाल होता है?
होम लोन के इस्तेमाल कहां किया जाता है, उसकी पूरी जानकारी निचे दी गई है:
घर खरीदने के लिए
होम लोन का इस्तेमाल अधिकतर लोग घर खरीदने के लिए करते है। यदि आप घर खरीदना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो आप होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
प्लॉट खरीदने के लिए
यदि आप घर बनवाने के लिए जमीन या प्लॉट खरीदना चाहते है उसके लिए भी आप होम लोन ले सकते है। प्लॉट खरीदना आपके लिए घर खरीदने से जायदा लाभकारी हो सकता है। कांट्रेक्टर घर के आपसे जायदा पैसे लेते है आप जमीन खरीद कर अपनी मर्जी से घर बनवा सकते है। इसके अलावा आप अपने इससे काफी पैसे बचा सकते है, और आप जमीन खरीद कर उसे अपने मर्जी से जायदा दामों में भी बेच सकते है।
घर का निर्माण करने के लिए
जमीन तो आप खरीद लेंगे लेकिन जब आपको वहां घर भी बनवाना है और उसके लिए आपके पास पैसे नहीं है। तो घबराइए मत ऐसे में आप Home loan ले सकते है, उस पैसे को आप अपने घर निर्माण में लगा सकते है।
घर रेनोवेट करवाने के लिए
होम लोन का उपयोग कई लोग अपने घर को रिनोवर करवाने के लिए भी करते हैं। जैसे कि घर की हालत में सुधार करना, नया पेंट करवाना आदि। इसके अलावा घर अपडेट करवाने के लिए भी होम लोन लिया जाता है। जैसे कि फर्श और दीवारों पर टाइल्स लगवाना, घर में टंकी लगवाना, बालकनी की रेलिंग चेंज करवाना आदि। इन सभी कामों को करने के लिए होम लोन लेना संभव है।
Personal Loan कहां इस्तेमाल होता है
पर्सनल लोन का इस्तेमाल निम्न कार्यों के लिए किया जाता है –
विवाह के लिए
विवाह जीवन के लिए बहुत जरूरी है इसमें काफी खर्चा आता है, अक्सर माता पिता अपने बच्चों के विवाह के लिए एयरहोम लोन लेते है। इससे आप विवाह में आने वाले सभी खर्चों को पूरा कर सकते है।
यात्रा के लिए
अचानक से आपको कही जाना है और आपके पास पैसे नहीं है तो ऐसे में पर्सनल लोन आपकी बहुत मदद करेगा। आप इस लोन को अपनी यात्रा के लिए ले सकते है और टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग आदि में इस्तेमाल कर सकते है। इन सब जरूरतों के अलावा भी पर्सनल लोन आप अपनी कई जरूरत को पूरा करने के लिए ले सकते है।
Read More
बंधन बैंक बिजनेस लोन क्या है? || Bandhan Bank Business Loan Apply Kaise Kare
Home Loan क्या है , Home Loan कैसे मिलता है ?
How to Apply Online Personal Loan – जाने घर बैठे कैसे मिलेगा पर्सनल लोन
Home loan Vs Personal Loan कौन सा लोन बेहतर है?
यहां हमने विस्तार से बताया है की Home loan Vs Personal Loan कौन सा लोन बेहतर है?
Security.
1: होम लोन पूरी तरह से सुरक्षित है, इसमें आपको अपनी संपत्ति गिरवी रखनी पड़ती है। इसके विपरित पर्सनल लोन सुरक्षित नहीं है, इसमें सुरक्षा की कोई जिम्मेदारी नहीं है।
2: Amount.
होम लोन में आपको 1 लाख से लेकर 8 करोड़ तक का लोन आसानी से मिल सकता है। इसके अलावा पर्सनल लोन आपको किसी बैंक या वित्तीय संस्था से 60 लाख तक आसानी से मिल सकता है।
3: Tenure.
होम लोन एक सुरक्षित लोन है उसी के साथ इसकी शर्ते भी काफी अधिक है। जायदा होम लोन लेने पर आपको इसे चुकाना के लिए 5 से 20 साल तक का समय दिया जाता है। इसके विपरित Personal Loan चुकाने की अवधि 1 साल से 5 साल तक हो सकती है।
4: EMI payment
Personal Loan की तुलना में Home loan की Emi बहुत कम होती है, क्योंकि इसे चुकाने के लिए आपको अधिक समय दिया जाता है। जबकि पर्सनल लोन की अवधि कम होने के कारण EMI जायदा हो सकती है।
5: Loan Processing time.
Home loan आवेदन में आपको कम से कम 2 से 3 हफ्ते लग सकते है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें आपको काफी सारे कागज, कैसे की मकान, जमीन, बिल्डर आदि के जरूरी कागज चाहिए होते है। पर्सनेल लोन में आपको जायदा से जायदा 1 दिन लगता है लोन पास कराने में।
6: Interest rate.
जैसा कि हमने आपको बताया कि होम लोन एक सुरक्षित लोन है, इसलिए इसकी ब्याज दर काफी कम होती है। आपको 6% ब्याज दर के साथ होम लोन आसानी से मिल सकता है। पर्सनल लोन एक असुरक्षित लोन है इसपर आपको जायदा ब्याज दर देने होते है। इसके अलावा पर्सनल लोन पर आपको 9 से लेकर 22% तक ब्याज देना पड़ सकता है। इसके अलावा ब्याज दर बैंक और आपके सिबिल स्कोर पर भी निर्भर करता है।
Frequently Asked question?
Home loan, पर्सनल लोन से सस्ता कैसे है?
होम लोन, पर्सनल लोन से सस्ता है क्योंकि आपको होम लोन को चुकाने के लिए एक लंबी अवधि दी जाती है। यानी होम लोन लेने के बाद आप लंबी अवधि में थोड़े थोड़े पैसे से home loan चुका सकते हैं। पर्सनल लोन लेने पर आपको EMI चुकाने के लिए कम समय दिया जाता है इसलिए इसकी एमआई काफी अधिक होती है
Home loan Vs Personal Loan कौन सा लोन बेहतर है?
होम लोन में आपको जायदा राशि चुकाने के लिए जायदा समय दिया जाता है। जबकि पर्सनल लोन में आपको लोन चुकाने के लिए कम समय दिया जाता है। आप खुद विचार कर सकते है की आपको क्या करना है यह आपकी आर्थिक स्थिति पर निर्भर करता है की कौन सा लोन पहले चुका सकते है।
10 लाख लोन लेने पर कितना ब्याज होता है?
वैसे तो हर बैंक के अलग अलग ब्याज दर होते है, लेकिन अधिकतर बैंक भारत में 10 लाख लोन पर 9 से 11% ब्याज दर लेती है।
Final words
हमने आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी की Home loan Vs Personal Loan कौन सा लोन बेहतर है? अक्सर लोग लोन लेने से पहले विचार करते है की हमे कौन सा लोन लेना चाहिए? अलग अलग लोगो की बातो मे आकर आप अक्सर Confuse हो जाते है। आपको सबकी बातो को नजरंदाज करते हुए अपनी जरूरत के अनुसार लोन लेना है। यदि आपको अपनी निजी जरूरतों के लिए लोन लेना है तो आप Personal Loan चुन सकते है। अगर आपको घर से जुड़ी समस्या है तो Home loan एक अच्छा विकल्प है। दोनो लोन अपनी अपनी जगह बेहतर है। उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी, यदि आपको यह जानकारी पसंद आई तो इसे जायदा से जायदा शेयर करे।
[…] Home loan Vs Personal Loan – कौन सा लोन बेहतर है? […]
[…] Home loan Vs Personal Loan – कौन सा लोन बेहतर है? […]
[…] Home loan Vs Personal Loan – कौन सा लोन बेहतर है? […]
[…] https://onlineloanhelp.com/home-loan-vs-personal-loan-which-loan-is-better/ […]