Post Office से लोनPost Office से लोन

Post Office से लोन कैसे ले?

नमस्कार दोस्तों स्वागत करते है आपका हमारी वेबसाइट पर, जहां आपको लोन के बारे में जानकारी मिलती है। जैसा कि आप जानते है की किसी भी व्यक्ति को कभी न कभी पैसे की जरूरत पड़ ही सकती है। लेकिन मुसीबत के समय हर कोई आपको पैसे देने से मना कर देता है। इसके बाद आप बैंक से लोन लेने के बारे में ही सोचेंगे, लेकिन बैंक में लोन लेने के लिए आपको बहुत सारी कागजी कार्रवाई करनी होती है। लेकिन हमारे देश की सरकार जनता के हित में कई योजनाएं निकालती है।

ऐसे ही अब आप कई तरीको से लोन प्राप्त कर सकते है, जिसके से एक है Post Office से लोन प्राप्त करना। जी हा जिस Post Office का इस्तेमाल आप चिट्ठी भेजने या प्राप्त करने के लिए करते है। उस Post Office से लोन प्राप्त कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपका अकाउंट Post Office में होना जरूरी है। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है Post Office से लोन कैसे ले?

Post Office लोन योजना क्या है?

Post Office लोन योजना एक ऐसी योजना है, जिसके तहत आप Post Office से लोन प्राप्त कर सकते है। इस लोन को आप आसान किस्तों में चुका सकते है, लेकिन इसके लिए आपका Account, और एफडी Post Office में होना जरूरी है। इससे आप तुरंत बहुत ही आसानी से Post Office से लोन प्राप्त कर सकते है।

इस योजना को भारत सरकार की ओर से शुरू किया गया था, ताकि जनता आसानी से हर तरीके से लोन प्राप्त कर पाए। यह आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर Personal Loan प्रदान करता है। इसके लिए आवेदन कैसे करे? आइए जानते है, इस आर्टिकल के माध्यम से।

Read More –

How to Apply Online Personal Loan – जाने घर बैठे कैसे मिलेगा पर्सनल लोन

Home loan Vs Personal Loan – कौन सा लोन बेहतर है?

Post Office से लोन लेने के लिए जरूरी योग्यताएं?

Post Office से लोन लेने के लिए जरूरी योग्यताएं कुछ इस प्रकार है:

1: इसके लिए Post Office में आपका एकाउंट होना जरूरी है।

2: Post Office में आपका Fix Deposit अकाउंट होना चाहिए।

3: Post Office से लोन लेने के लिए आपको किसी भी गारेंटी की जरूरत नही होती।

4: यदि कोई लोन नहीं चुका पाएगा, तो Post Office आपके FD अकाउंट पर कब्जा कर लेगा। 

Post Office से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज?

यहां से लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास यह सभी दस्तावेज होने जरूरी है:

1: पैन कार्ड

2: Voter ID card.

3: Driving license.

4: Address Proof.

5: Aadhar card.

6: Electricity Bill.

7: Address Proof.

8: Passport Size Photo.

9: एक साल पुराना Fixed Deposit.

10: Post Office में अकाउंट होने का प्रूफ।

Post Office से लोन लेने के लाभ?

1: जब आप Post Office से लोन लेते है तो इसमें आपको धोखाधड़ी के बारे में डरने की जरूरत नही है।

2: यहां से आप कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते है।

3: Post Office से लोन आसानी से मिल जाता है, इसके लिए आपको जायदा समय और भाग दौड़ करने की जरूरत नही होती।

4: यहां लोन लेने के लिए जायदा कागज या जांच की जरूरत नही होती।

5: इसके लिए आपको सिर्फ Post Office में मौजुद FD के कागज होना जरूरी है।

Post Office से लोन लेने के लिए कैसे Account खुलवाए?

जैसा की हमने आपको बताया की Post Office से लोन लेने के लिए आपका अकाउंट Post Office में होना बहुत जरूरी होता है। इस अकाउंट को कैसे बनाए उसकी जानकारी यहां नीचे दी गई है:

1: इसके लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना है।

2: वहां जाकर आपको Saving Account खुलवाने के लिए आवेदन Form लेना है।

3: आपको Form को ध्यान से भरना है, जैसे की KYC की पूरी जानकारी।

4: फॉर्म भरने के बाद आपको इसे Post Office में जमा करवाना है।

5: आपको अपने Saving Account में कुछ पैसे जमा करवाने है, जिसके बाद आपका Account खुल जायेगा।

6: जैसे ही आप पैसे डालेंगे आपको चेक बुक भी issue कर दी पाएगी।

Post Office से लोन कैसे ले?

Post Office से लोन लेने के लिए आपको सिर्फ Offline प्रक्रिया ही अपनानी होगी, जिसके बारे में पूरी जानकारी यहां दी गई है:

1: आपको उस Post Office में जाना है, जहां आपने अपना सेविंग अकाउंट खुलवाया है।

2: वहा जाकर आपको लोन के लिए आवेदन करना है, जिसके बाद आपको उधर से एक application form मिलेगा।

3: आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर कर, उसके साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी अटैच करके उसे पोस्ट ऑफिस में जमा करवा दें।

4: इसके बाद जब आप आवेदन फॉर्म जमा करवा देंगे तो आपके एक एक दस्तावेज की अच्छी से जांच की जाएगी इसके बाद भी आपको लोन मिलेगा।

Frequently Asked Question?

Post Office से लोन की Emi calculation कैसे करे?

Post Office लोन की Emi calculation करने के लिए आप Post Office loan yojana Calculator की आधिकारिक वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in/Financial/pages/content/post-office-saving-schemes.aspx पर जा सकते है। यहां आपको अपनी लोन संख्या और आपका मोबाइल नंबर डालना है। जैसे ही आप अपनी जानकारी दर्ज करेंगे, आपके सामने EMI की पूरी जानकारी आ जायेगी।

Post Office लोन से जुड़ी जानकारी के लिए कहां Call करे?

यदि आपको कोई भी समस्या आ रही है तो आप अपने नजदीकी Post Office में जाकर बात कर सकते है। इसके अलावा आप 1800 425 2440 पर Call भी कर सकते है।

Final words.

तो दोस्तो यह थी जानकारी Post Office से लोन लेने के बारे में। हमने आपको पूरी जानकारी दी की आप कैसे Post Office से लोन प्राप्त कर सकते है, और इसके लिए आपको क्या क्या चीजे जरूरी है। यदि आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके को अपनाएंगे तो आप जरूर Post Office से लोन ले पाएंगे। यदि आपको वहां से लोन नहीं मिल रहा तो आप इनके Customer Care से भी बात कर सकते है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जायदा से जायदा शेयर करे। ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

By Prachi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *