मुर्गी पालन लोन योजना क्या है || मुर्गी पालन लोन योजना का लाभ कैसे ले?
हर इंसान अपने खुद का काम करना चाहता है, नौकरी में हमे दुसरो के नीचे काम करना पड़ता है। लेकिन अपना खुद का काम शुरू करने के लिए आपको जाहिर सी बात है पैसे की जरूरत पड़ेगी। अपने व्यवसाय शुरू करने के आपको कई लाभ मिलेंगे, हमारे देश की सरकार भी लोगो को बिजनेस खड़ा करने के लिए कई सारी सुविधाएं देती है। अभी हाल ही ने सरकार की ओर से मुर्गी पालन योजना की शुरुवात की गई है।
इस योजना के अंतर्गत किसान या अन्य कोई भी व्यक्ति अपना खुद का Poultry farm खोल सकता है। इसके लिए आपको सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जायेगी, अभी तक इस योजना का लाभ काफी लोग ले चुके है। यदि आप भी अपने काम शुरू करना चाहते है या खुद का poultry farm खोलना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहां आपको मुर्गी पालन योजना की पूरी जानकारी देंगे की मुर्गी पालन लोन योजना क्या है और मुर्गी पालन लोन योजना का लाभ कैसे ले?
मुर्गी पालन loan Kya hai?
आजकल लोग Nonveg, और egg काफी शौक से खाते है। सबसे जायदा खाए जाने वाले nonveg में से एक है chicken, चिकन और अंडे खाने से आपको प्रोटीन मिलता है। और बढ़ती आबादी मीट की जरूरतों को पूरा करने के लिए मुर्गी पालन करना बहुत जरूरी है। और हाल ही ने मुर्गी पालन जिसे इंग्लिश में Poultry farm भी कहते है, यह काम अभी बहुत Trend में है। इस काम को करके लाखो लोग काफी अच्छा पैसा कमा रहे है, यह काम कोई भी शुरू कर सकता है।
आपको इसके लिए कोई भी डिग्री नही चाहिए बाद आपको थोड़ी मेहनत करने की जरूरत है। वर्तमान समय में भारत में मुर्गी पालन का काम बहुत ही जोरो शोरो से किया जा रहा है। इससे आपको कही जाना भी नही पड़ता आप आराम से लाखो रुपया कमा सकते है। लाखो लोग इससे पैसा कमा कर देश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दे रहे है।
मुर्गी पालन करने के लाभ क्या है?
मुर्गी पालन करने के कई सारे लाभ है आइए उनके बारे में विस्तार से जानते है।
1: इसका सबसे बड़ा फायदा यही है की इस Poultry farm को शुरू करने के लिए आपको आर्थिक सहायता सरकार की ओर से दी जा रही है।
2: इससे देश में मौजूद कई बेरोजगारों को काम करने का मौका मिलेगा, ताकि उनका घर भी अच्छे से चल पाए।
3: मुर्गी पालन की मांग भारत में बहुत जायदा है जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
4: मुर्गी पालन लोन योजना के अंतर्गत आपको Poultry farm खोलने के लिए जो Loan मिलेगा उसकी EMI आप इससे पैसे कमा कर दे सकते है।
मुर्गी पालन शुरू करने से पहले जरूरी बाते क्या है?
मुर्गी पालन लोन योजना का लाभ कैसे ले? यह जानने से पहले आपको जान लेना है की मुर्गी पालन शुरू करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें क्या है? आइए जानते है इसके बारे में भी विस्तार से।
1: आपको अपने घर और गांव से थोड़ी दूरी पर मुर्गी पालन करना चाहिए जहां कोई न रहता हो। ऐसा इसलिए ताकि मुर्गियों की आवाज से किसी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो। इसके अलावा आपके Poultry farm से निकलने वाली गंदगी भी दूसरो को समस्या दे सकती है।
2: आपको ऐसे जगह पर अपना काम शुरू करना है जहा पर पानी की अच्छा बंदोबस्त हो।
3: मुर्गी पालन ऐसी जगह करे जहां से आसानी से याता यात के साधन मिल सके।
मुर्गी पालन लोन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज?
मुर्गी पालन लोन योजना के आवेदन के लिए आपके पास यह सभी दस्तावेज होना अति आवश्यक है:
1: पहचान पत्र
2: आधार कार्ड
3: पैन कार्ड
4: पासपोर्ट साइज फोटो
5: एड्रेस प्रूफ
6: बिजली का बिल
7: मुर्गी पालन से जुड़ी पूरी जानकारी
8: Bank statement
9: Municipal से अनापत्ति प्रमाण पत्र
मुर्गी पालन लोन योजना के अंतर्गत कौन आवेदन कर सकता है?
आइए जानते है की मुर्गी पालन लोन योजना के अंतर्गत कौन आवेदन कर सकता है।
1: आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
2: आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
3: आवेदक को मुर्गी पालन से जुड़ी जानकारी या अनुभव होना चाहिए।
4: जहां आवेदक Poultry farm खोलना चाहता है वहां अन्य कोई और Poultry farm नही होना चाहिए।
5: आवेदक जहां भी मुर्गी पालन करना चाहता है वहां पानी और याता यात के साधन की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए।
मुर्गी पालन लोन योजना का लाभ कैसे ले?
मुर्गी पालन लोन योजना का लाभ कैसे ले? आइए अब इस बारे में विस्तार से जानते है:
मुर्गी पालन लोन योजना का लाभ आप कुछ बैंको और NBFC की ओर से ले सकते है। कई सारे बैंक, और NBFC मुर्गी पालन लोन लोगो को दे रही है, इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनो प्रकार के बैंक शामिल है। इसके अलावा कई सारे वित्तीय संस्थाओं ने दी भी नागरिकों को मुर्गी पालन लोन देने का मोर्चा संभाल लिया है।
यहां कुछ बैंक के नाम दिए गए है, जहां से आप मुर्गी पालन लोन योजना के लिए आवेदन कर सकते है:
1: State Bank of India.
2: Bank of India.
3: IDBI Bank.
4: Federal Bank.
5: Punjab National Bank.
6: Canara Bank.
7: Axis Bank.
8: IDFC First Bank.
9: Bajaj Finance.
10: Bank of Baroda.
11: ICICI Bank.
12: Bank of India.
Read More –
Home loan Vs Personal Loan कौन सा लोन बेहतर है? – onlineloanhelp.com
Business Loan क्या है? || बिजनेस लोन कैसे ले सकते हैं? – onlineloanhelp.com
Home Loan क्या है , Home Loan कैसे मिलता है ? – onlineloanhelp.com
How to Apply Online Personal Loan – जाने घर बैठे कैसे मिलेगा पर्सनल लोन – onlineloanhelp.com
मुर्गी पालन लोन योजना के अंतर्गत कौन सा बैंक कितना लोन देगा?
मुर्गी पालन लोन योजना के अंतर्गत आप भारत में मौजुद कई बैंकों से लोन के लिए आवेदन कर सकते है। अलग अलग बैंक से आप अलग अलग राशि अपने पोल्ट्री फार्म के लिए प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा अलग अलग बैंक में लोन के तरीके अलग है किसी बैंक में आपकी प्रोफाइल के अनुसार आपसे ब्याज दर लिया जाएगा। तो किसी बैंक में आपकी लोन राशि के अनुसार ब्याज दर लिया जाएगा। आप हर बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट या उनकी ब्रांच में जाकर लोन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
यहां आपको उन बैंको की आधिकारिक वेबसाइट दी गई है जो मुर्गी पालन लोन योजना के अंतर्गत लोन दे रहे है।
1: State Bank of India – https://www.onlinesbi.sbi/
2: Bank of India – https://bankofindia.co.in/
3: IDBI Bank – https://www.idbibank.in/
4: Federal Bank – https://www.federalbank.co.in/
5: Punjab National Bank – https://www.pnbindia.in/
6: Canara Bank – https://canarabank.com/
7: Axis Bank – https://www.axisbank.com/
8: IDFC First Bank – https://www.idfcfirstbank.com/
9: Bajaj Finance – https://www.bajajfinserv.in/
10: Bank of Baroda – https://www.bankofbaroda.in/
11: ICICI Bank – https://www.icicibank.com/
12: Bank of India – https://bankofindia.co.in/
मुर्गी पालन लोन योजना में मिलने वाली सब्सिडी
हमारे देश की सरकार ने मुर्गी पालन लोन के अंतर्गत लोगो को बढ़ावा देने की एक अच्छी कोशिश की है। जर्नल कोटे के लोगो को बैंक की ओर से 25% सब्सिडी दी जायेगी इसके अलावा ST और SC लोगो को 35% सब्सिडी दी जायेगी। मान लीजिए यदि आप जर्नल कोटे से है और आपने 100000 रुपए का लोन लिया है। तो ऐसे में आपको 25% सब्सिडी के साथ 25000 की सब्सिडी सरकार की ओर से दी जाएगी। SC और ST वालो को 35% सब्सिडी दी जायेगी यानी 35000 रुपया।
Frequently asked questions?
मुर्गी पालन लोन योजना के अंतर्गत लोन कैसे ले?
मुर्गी पालन लोन योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए आपको बताए गए किसी बैंक में जाना है। वहां जाकर आपको बताना है की आप इस लोन को लेना चाहते है वहां के मैनेजर आपको लोन की पूरी जानकारी दे देगा।
मुर्गी पालन में कितना खर्चा आता है?
यदि आप 1000 से लेकर 1500 मुर्गी को शुरुवात में पाल रहे है, और वही से अपने काम की शुरुवात कर रहे है। तो इसके लिए आपको शुरुवात में 5 से 6 लाख का खर्चा आएगा।
क्या मुर्गी पालन से आपको फायदा होगा?
जी हा! मुर्गी पालन से आपको काफी फायदा हो सकता है आजकल की युवा आबादी चिकन और egg बहुत ही शौक से खाती है। भारत में आप Poultry farm खोल कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, क्योंकि यहां chicken की अच्छी खासी मांग है।
Final words.
तो दोस्तो यह थी जानकारी मुर्गी पालन लोन योजना के बारे में। यहां हमने आपको विस्तार से पूरी जानकारी की मुर्गी पालन लोन योजना क्या है और मुर्गी पालन लोन योजना के अंतर्गत कैसे आवेदन करे। उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जायद से जायद शेयर करे|