Advance Salary loan

Advance Salary loan

हर आम इंसान का पूरा घर का खर्चा सिर्फ मासिक सैलरी पर ही निकलता है। साथ ही सैलरी से ही अधिकतर घरों से रोजमर्रा के खर्चे पूरे होते है। लेकिन परेशानी तब होती है जब मासिक वेतन समय पर नहीं मिलता, या खर्चे वेतन से अधिक हो जाते है। ऐसे में आपकी जमा पूंजी या एक लोन आपके खर्चों को पूरा कर सकता है।

जब आपके पास पैसे की कमी हो जाती है तो आप किसी से उधारी या लोन लेने का विचार जरूर करते होंगे। लेकिन यह आपको कर्ज जैसी समस्याओं से घिरा सकता है, ऐसी मुश्किल घड़ी में आपका साथ सिर्फ एडवांस सैलरी लोन ही दे सकता है। Advance loan एक अनसिक्योर्ड लोन है जिसकी मदद से आप अपने खर्चों को पूरा कर सकते है। यदि आप भी एडवांस सैलरी लोन लेना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे की Advance Salary loan kya hai? Advance Salary loan kaise le?

Advance Salary loan kya hai?

Advance Salary loan, सैलरी पर एडवांस की तरह ही है, इसके अंतर्गत आप 12 से 15 महीनों के बीच लोन अवधि के साथ साथ अपनी मासिक सैलरी का तिगुना लोन प्राप्ति कर सकते है। यह आपके मुश्किल समय में आपके काम आ सकता है, साथ ही इसे प्राप्त करना बहुत ही आसान हो जाता है। अगर आपके खर्चे वेतन से जायदा है, तो आप अगला वेतन जल्द ही ले सकते है, और अपने खर्चों को पूरा कर सकते है।

सैलरी एडवांस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

अब आप वेबसाइट पर जाकर या अपने ऋण प्रदाता का ऐप डाउनलोड करके वेतन अग्रिम ऋण के लिए आसान तरीके से आवेदन कर सकते हैं। वेतन अग्रिम ऋण के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

Advance Salary loan के लिए आवेदन कैसे करे?

Advance Salary loan लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया यहां दी गई है:

1: Advance Salary loan के लिए आपको सबसे पहले बैंक, या फाइनेंशियल सर्विसेज के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है। वेबसाइट पर जाने के बाद आपको लोन Category को चुनना है, जहां आपको Advance Salary loan का विकल्प मिलेगा। आपको यहां पर क्लिक कर लेना है।

2: इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन पत्र खुलेगा, जिसे आपको अच्छे से जांचना है। इसमें मांगी गई सभी जानकारी को आपको ध्यान से भरना है, जैसे की नाम, आधार, पैन कार्ड नंबर आदि। इसके अलावा आप से कुछ दस्तावेज की जानकारी मांगी जाएगी, आपको सभी दस्तावेजों की फोटो क्लिक करके इसे स्कैन करके अपलोड करना है।

3: इसके बाद आपसे पूछा जाएगा की आपको कितना लोन चाहिए, आपकी ऋण राशि आपके दस्तावेजों के अनुसार दी जाएगी।

4: इन सब के बाद आपको तय करना है कि आप कितनी EMI चुकाना चाहते हो, आपको EMI के लिए कुछ विकल्प मिलेंगे जिसमे से आपको जो अच्छा लगे उसे चुन लेना है।

5: इसके बाद आपसे बैंक की जानकारी मांगी जाएगी, जैसे की IFSC CODE, ACCOUNT NUMBER आदि। बैंक जानकारी दर्द करने के बाद आप Auto debit वाले ऑप्शन को on कर सकते है। ऐसा करने से आपकी ईएमआई समय पर अपने आप बैंक अकाउंट से debit हो जायेगी।

6: इसके बाद जब आपकी फाइल अप्रूव हो जाएगी, या आपके दस्तावे वेरिफाई हो जायेगा, तो लोन की राशि आपके खाते में डाल दी जायेगी।

Advance Salary loan के लिए जरूरी योग्यताएं?

Advance loan लेने के कुछ नियम और शर्ते है जो की कुछ इस प्रकार है:

1: आवेदक की आयु कम से कम 18 साल और ज्यादा से जायदा 25 साल तक होनी चाहिए।

2: आवेदक एक नौकरी पेशा व्यक्ति होना चाहिए, ताकि वह ऋण आसानी से चुका पाएं।

3: आवेदक के पास पैसे का एक अच्छा स्तोत्र होना चाहिए, ताकि लोन को पूरा चुकाया जा सके।

4: आवेदक का क्रेडिट, या सिबिल स्कोर कम से कम 600 या उससे ज्यादा होना चाहिए।

Advance Salary loan के लिए जरूरी योग्यताएं?

Advance Salary loan के लिए जरूरी दस्तावेजों की सूची यहां दी गई है:

1: आधार कार्ड

2: पैन कार्ड

3: बैंक अकाउंट की जानकारी

4: वोटर आईडी कार्ड

5: वर्तमान एड्रेस

6: 2 पासपोर्ट साइज फोटो

7: बिजली का बिल

8: मोबाइल नंबर

Read More –

Advance Salary Loan के फायदे

1: Fast approval

अधिकतर लोन लेने में काफी समय लगता है, इसका प्रोसेस काफी लंबा होता है। लेकिन इस लोन में ऐसा नही है एडवांस सैलरी लोन तेजी से मिल जाता है। यह लोन आपको मुसीबत के समय उससे निकलने में मदद कर सकता है।

2: No property required

अन्य लोन लेने के लिए आपको अपनी संपत्ति को जमा करवाना पड़ता है। इस लोन को यही बात अच्छा बनाती है की इसमें आपको  अपनी संपत्ति को गिरवी नहीं रखना पड़ता।

3: Short term

आप किश्तें चुका कर केवल 1 साल के अंतर्गत ही यह लोन चुका सकते है। इस लोन में आप छोटी और बड़ी दोनो प्रकार की राशि के लिए आवेदन कर सकते है।

4: Don’t worry about your cibil score.

अधिकतर लोन आपके सिबिल स्कोर को देखते ही आपको लोन देने से इंकार कर देते है। लेकिन advance Salary loan में ऐसा नही है, इसमें आपको जायदा सिबिल स्कोर की जरूरत नही पड़ती।

Advance Salary Loan के नुकसान

जैसे हर चीज के फायदे और नुकसान दोनो होते है, कैसे हो advance Salary loan के भी नुकसान भी है। आइए इसके कुछ नुकसान के बारे में बात करते है।

1: Higher interest rate.

अन्य लोक की तुलना में एडवांस सैलरी लोन की ब्याज दर अधिक होती है। आपको यह लोन लेने से पहले ब्याज दर को जांचना है, इसकी ब्याज दर लगभग 20 से 45 % प्रति वर्ष हो सकती है।

2: Possibility of getting trapped.

यदि आप सही समय पर ईएमआई नही चुकाएंगे तो आप जहीर से बात है की ऋण जाल में फस जायेंगे। जिसके लिए आप लोन चुकाने के लिए अलग अलग ऋण लेने का विचार करेंगे जो आपको कर्ज में डूबा सकता है।

Conclusion

 वित्त समस्याओं का सामना हर कोई करता है, ऐसे में एक Advance Salary loan इमरजेंसी के समय में आपके काम आ सकता है। लेकिन इसे आपको तभी लेना चाहिए जब आप बहुत मुश्किल के समय में हो। यदि आप इसकी ईएमआई जल्दी चुकाएंगे तो आपको जायदा लोन ऑफर किया जा सकता है।  यदि आप सही समय पर लोन चुका सकते है तो ही आपको लोन लेना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको पूरी जानकारी दी के Advance Salary loan kya hai? उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको यह अच्छी लगी तो इसे जायदा से जायदा शेयर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *